Uttarakhand : Delhi-Dehradun Expressway : दिसंबर से यात्रियों के लिए आसान होगी यात्रा, ये रहेगा रूट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Delhi-Dehradun Expressway : दिसंबर से यात्रियों के लिए आसान होगी यात्रा, ये रहेगा रूट

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Delhi-Dehradun-Expressway starting date Delhi-Dehradun-Expressway update Delhi-Dehradun-Expressway status

Delhi-Dehradun Expressway पर गाड़ियां फर्राटा भरने को तैयार है. एक्सप्रेसवे की 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड बनकर तैयार हो गई है. इस हाईवे के खुलने के बाद देहरादून से दिल्ली की दूरी केवल ढाई घंटे रह जाएगी. बता दें इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

Delhi-Dehradun Expressway पर फर्राटा भरेंगे वाहन

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे वाहनों की आवाजाही के लिए दिसंबर में खोल दिया जायेगा. एलिवेटेड का सफर इसलिए भी खास होगा क्योंकि यह राजाजी हिगेर रिज़र्व और शिवालिक वन प्रभाग के जंगल के बीच से गुजर रहा है. अंतिम चरण के कुछ काम पूरा होने के बाद राजमार्ग को वाहनों के लिए दिसंबर 2024 में खोल दिया जायेगा. एनएचएआई एलिवेटेड रोड को चौक चौबंद बनाने में जुटा हुआ है.

ढाई घंटे में पूरा होगा दिल्ली का सफर

बता दें वर्तमान में हाईवे पर साइनेज के साथ ही एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत कैमरे और इंसीडेंट डिटेक्शन सिस्टम लगाने का काम हो रहा है. वहीं एलिवेटेड रोड पर स्लैब डालने के बाद सड़क पर पेंटिंग से संबंधी काम पूरे हो चुके हैं. बता दें हाईवे पर आवाजाही शुरू होने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी 236 किमी से घटकर 213 किमी हो जाएगी. जिसके बाद ये सफर कुल ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा.

इतने वाहन हाईवे से गुजरने की उम्मीद

बता दें दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) परियोजना की में लगभग 13,000 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है. एक्सप्रेसवे खुलने के बाद अधिकारियों को उम्मीद है कि इस मार्ग का इस्तेमाल करने वालों वाहनों की संख्या रोजाना 20,000 से 30,000 तक हो जाएगी. ये एक्सप्रेसवे दिल्ली को सहारनपुर, बागपत, बड़ौत और शामली के माध्यम से देहरादून से जोड़ेगा.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।