National : अंतरिम जमानत मिलने के बाद भी जेल में ही रहेंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल, पढ़ें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अंतरिम जमानत मिलने के बाद भी जेल में ही रहेंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल, पढ़ें यहां

Renu Upreti
1 Min Read
Delhi CM Kejriwal will remain in jail even after getting interim bail, read here

सुप्रीम कोर्ट ने तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत दी है। उन्हें कथित शराब घोटाले से जुड़े ईडी वाले केस में अंतरिम जमानत दी गई है। इसी के साथ मामले को कोर्ट ने बड़ी बेंच के पास रेफर कर दिया है। अब इस केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की 3 जजों वाली बेंच करेगी। कोर्ट ने केजरीवाल को सुनवाई पूरी होन तक अंतरिम जमानत दे दी है।

जेल में ही रहेंगे केजरीवाल

भले ही केजरीवाल के ईसी के केस में जमानत मिल गई है लेकिन वे सीबीआई के केस में भी हिरासत में है। इसके चलते वे सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक केस में जमान मिलने के बावजूद सीबीआई वाले केस के चलते जेल से फिलहाल बाहर नहीं आ सकेंगे। केजरीवाल के वकील विवेक जैन ने बताया कि सीबीआई के इस मामले में 18 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई है। इस मामले में फैसला आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि केजरीवाल कब जेल से बाहर आ पाएंगे। हालांक केजरीवाल के वकील का कहना है कि उनके जेल से बाहर आने की संभावनाएं काफी ज्यादा हैं।

Share This Article