आज देशभर में योगा किया जा रहा है। लोग योग दिवस मना रहे हैं। लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल योग दिवस नहीं मना रहे हैं। उन्होनें ट्वीट कर कहा, मेरे लिए तो योग दिवस उस दिन होगा, जब मैं अपने दिल्ली वालों के लिए फिर से फ्री योग क्लासेज शुरू करूंगा।
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। ये दिवस हमें योग करने के लिए प्रेरित करता है। दो वर्ष पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली वालों के लिए फ्री योग क्लासेज शुरू की। लगभग 17,000 लोग प्रतिदिन इनमें योग करने लगे। पिछले वर्ष इन्होंने ये योग क्लासेज बंद करवा दीं। लोग बहुत दुःखी हुए। इससे किसका फायदा हुआ? क्या इस तरह जन हितकारी कार्यक्रम बंद करने चाहिए? मेरे लिए तो योग दिवस उस दिन होगा जब मैं अपने दिल्ली वालों के लिए फिर से फ्री योग क्लासेज शुरू करूंगा।
पंजाब में शुरू हुईं क्लासेज
वहीं उन्होनें अपने ट्वीट में आगे लिखा कि पर अच्छी नीयत हो तो भगवान भी साथ देते हैं। इन्होंने हमें दिल्ली में रोका, हमने पंजाब में फ्री योग क्लासेज शुरू कर दीं। मुझे खुशी है कि पंजाब में इसे लोगों का जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है।