National : दिल्ली की सीएम आतिशी ने मांगा चंदा, कहा, चुनाव लड़ने के लिए मुझे 40 लाख डोनेट करें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली की सीएम आतिशी ने मांगा चंदा, कहा, चुनाव लड़ने के लिए मुझे 40 लाख डोनेट करें

Renu Upreti
2 Min Read
Delhi CM Atishi asked for donations, said, donate 40 lakhs to me to contest elections

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग कैंपेन की शुरुआत की है। उन्होनें चुनाव के लिए दिल्ली की जनता से मदद मांगी है। आतिशी ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए मुझे पैसों की जरुरत है। चुनाव लड़ने के लिए मुझे 40 लाख रुपये चाहिए। मेरे क्राउड फंडिग अभियान का समर्थन करें। आतिशी ने कहा कि हम उद्योगपति से चंदा नहीं लेंगे। हम जनता के चंदे से चुनाव लड़ेंगे।

आतिशी ने लिंक किया जारी

आतिशी ने  athishi.aamaadmiparty.org नाम से लिंक जारी कर कहा कि नेता अगर जनता के चंदे से चुनाव लड़ेगा तो बनने वाली सरकार उनके लिए काम करेगी और अगर उद्योगपति से पैसा लेकर लड़ेगा तो उनके लिए काम करेगी। आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जब से आप पार्टी बनी है तब से दिल्ली के आम लोगों ने आप पार्टी को सपोर्ट और चुनाव लड़ने के लिए चंदा दिया। 2013 में भी लोगों ने चुनाव में छोटे-छोटे डोनेशन दिया। 2013 में पहला चुनाव लड़े थे घर घर जाते थे लोग छोटे-छोटे डोनेशन देते थे। नुक्कड़ सभा के बाद हम एक चादर फैलाते थे। लोग 10 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये लोग उसमें डालते थे।

देश के लोगों मांगे 40 लाख

आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की ईमानदारी की राजनीति इसलिए हो पाई है कि हम बड़े-बडे बिजनेसमैन से चंदा नही लेते थे। जिन दलों ने बिजनैसमैन से पैसा लिया फिर उनकी सरकारें बिजनैसमैन के लिए काम करती हैं। मगर आप पार्टी दिल्ली के आम लोगों के लिए काम करती है क्योंकि वही चुनाव लड़वाते हैं। आतिशी ने कहा कि आज मैं अपने चुनाव के लिए एक क्राउड फंडिंग की शुरुआत कर रही हूं। जो 40 लाख रुपए मुझे चाहिए चुनाव लड़ने के लिए। दिल्ली और देश के लोगों से अपील है कि मुझे डोनेट करेंगे। atishi.aamaadmiparty.org इस लिंक पर जाकर आप डोनेट कर सकते हैं।

Share This Article