Big News : अनलॉक : दिल्ली में कम हुआ कोरोना का प्रकोप, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अनलॉक : दिल्ली में कम हुआ कोरोना का प्रकोप, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aap arvind kejriwal

aap arvind kejriwal

दिल्ली में कोरोना का कहर कम हो गया है। सही समय पर सीएम के सही फैसले से महामारी का प्रकोप कम हुआ जिसके बाद अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अब अनलॉक की तैयारी में है। जी हां बता दें कि अब बस तीन दिन बाद दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज शुक्रवार को 01 जून से चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब यहां कोरोना के केस बहुत कम रह गये हैं।

पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 1.5% रही और कोरोना के करीब 1100 मामले आए हैं। इसे देखते हुए कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को सोमवार सुबह से खोला जा रहा है. सीएम ने कहा कि लॉकडाउन सोमवार सुबह 5 बजे तक चलेगा। उसके बाद सब कुछ अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू होगी। दिहाड़ी मजदूरों को ध्यान में रखते हुए सोमवार से निर्माण गतिविधियां और फैक्ट्रियां फिर से खोली जाएंगी।

Share This Article