दिल्ली में चुनाव नजदीक है। बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी पार्षद कुसुम लता ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। कुसुम लता अपने पति रमेश पहलवान के साथ पार्टी में शामिल हुई।
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा नई दिल्ली विधानसभा से नरेश पहलवान और उनकी पत्नी कुसुम लता आप पार्टी ज्वाइन कर रही हैं। कुसुम लता ने पार्टी में शामिल होने पर कहा, मेरा सौभाग्य है कि मैं आप पार्टी से जुड़ रही हूं। नरेश पहलवान ने कहा, मैं दोबारा से घर वापसी कर रहा हूं, दिल्ली में केजरीवाल के आने के बाद दिल्ली में बहुत सुधार हुआ है, चाहे स्वास्थ, शिक्षा की बात हो। मैं इस पार्टी में दोबारा आया हूं।