Entertainment : Imran Khan: फिल्मों में वापसी करने जा रहे है 'देल्ही बेली' के इमरान खान, एक इवेंट के दौरान किया खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Imran Khan: फिल्मों में वापसी करने जा रहे है ‘देल्ही बेली’ के इमरान खान, एक इवेंट के दौरान किया खुलासा

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
IMRAAN KHAN1

Imran Khan: ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘जाने तू या जाने ना’, आई हेट लव स्टोरीज़ आदि फिल्मों में अभिनय कर चुके इमरान खान एक बार फिर बड़े पर्दें पर वापसी करने जा रहे है।

बता दें की अभिनेता काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर है। उनकी कमबैक की खबरें आ रही है। ऐसे में इस खबर की पुष्टि अब अभिनेता ने खुद एक इवेंट में की है। उनके फैंस इस खबर से काफी खुश है।

फिल्मों में कब दिखाई देंगे इमरान?

इमरान खान ने अपने कमबैक की खबरों में आखिरकार पुष्टि कर दी है। बता दें आखिरी बार अभिनेता साल 2015 में फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में उनके अपोजिट कंगना रणौत एहम भूमिका में थी।

मुंबई में रविवार को आईएफपी फेस्टिवल सीजन १३ का हिस्सा बने इमरान खान ने अपने कमबैक को लेकर बात की। उन्होंने बताया की उनके पास अभी कोई सीधा जवाब नहीं है। फिलहाल वो स्क्रिप्ट पढ़ रहे है। साथ ही फिल्म प्रड्यूसर्स के साथ बातचीत के फजे में है। उन्होंने आगे खा की उम्मीद है की वो अगले साल तक फिल्मी इंडस्ट्री में वापसी करेंगे।

सिनेमा से थे प्रभावित

आगे बात करते हुए उन्होंने सिनेमा के प्रति अपना प्यार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की उन्होंने फिल्म देखना और हीरो से सीखना अच्छा लगता था। उन्हें हमेशा से सिनेमा ने एक बच्चे के रूप में प्रभावित किया है।

उन्हें बच्चों की तरह फिल्म देखने में मजा आता था। इमरान ने अपना एक किस्सा शेयर करते हुए बताया की जब वो आठ साल के थे तो उन्होंने इंडियाना जोन्स देखि। इस फिल्म ने उनके दिमाग को हिला दिया। इंडियाना जोन्स के जैसे ही उन्होंने अपने लिए ब्राउन कलर की जैकेट भी खरीदी थी।’

इस फिल्म में कर सकते है अभिनय

इमरान खान ने आगे बताया कि वो फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ जैसे ही है। अभिनेता ने खुद को 80 के दशक में आर्नोल्ड की एक्शन फिल्मों में खुद को कभी नहीं देखा।

उन्होंने खुद को ‘बैक टू द फ्यूचर’ जैसी फिल्मों में देखा। उनके हिसाब से ऐसे किरदारों को इंडियन सिनेमा में कम दिखाया गया है।’ खबरों की माने तो इमरान ड्रामा सीरीज के लिए अब्बास टायरवाला के साथ काम करेंगे। हालांकि इस खबर पर अभी तक आधिकारिक मुहर नहीं लगी है।

Share This Article