Big News : देहरादून की अनोखी पहल : अब 1 लाख से अधिक रुपये ले जाओगे साथ तो पीछे आएगी पुलिस...पढ़िए पूरी खबर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून की अनोखी पहल : अब 1 लाख से अधिक रुपये ले जाओगे साथ तो पीछे आएगी पुलिस…पढ़िए पूरी खबर

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
dig arun mohan joshi
DIG ARUN MOHAN JOSHI
dig arun mohan joshi
DIG ARUN MOHAN JOSHI

देहरादून : देहरादून पुलिस एक नई पहल की शुरुआत करने जा रही है जिससे आपको सहूलियत मिलेगी। अक्सर लाखों की लूट का मामला सामने आता रहा है। बदमाश पैसों का बैग ले जा रहे लोगों पर नजर रखते हैं, चाहे वो बैंक से निकल रहे हों या सुनार की दुकान से और बड़ी लूट को अंजाम देखर फरार हो जाते हैं। ऐसे लोगों को सुरक्षा प्रदान करने की दून पुलिस ने एक नई पहल की शुरुआत की है। जी हां अब एक लाख रूपये या उससे अधिक की धनराशि को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने वाले व्यक्तियों को सम्बन्धित थाने को सूचित करना अनिवार्य होगा जिसके बाद पुलिस आपको प्रोटेक्शन देगी ताकि आप और आपका पैसा सुरक्षित रहे. कोई परिंदा भी पर न मार पाए।

डीआईजी ने दिए थाना प्रभारियों को आदेश

बता दें कि 14 सितंबर को डीआईजी और देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वर्तमान में अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान व्यवसायिक गतिविधियों में तेजी आने से कई व्यापारियों व प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा अपने वित्तीय लेन देन के सम्बन्ध में बडी धनराशि एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जायी जा रही है। जिससे उनके साथ किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना के घटित होने की आशंका बनी रहती है। इसी को देखते हुए डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में व्यापारियों, प्रतिष्ठान संचालकों, पैट्रोल पम्प मालिकों व अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को संचालित करने वाले व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उन्हें सूचित करने के निर्देश दिए कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान तक एक लाख या उससे अधिक की धनराशि कैश के रूप में ले जायी जा रही है तो वह इसकी सूचना अनिवार्य रूप से सम्बन्धित थाने को देंगे। साथ ही अगर उक्त व्यक्तियों को धनराशि ले जाने के लिये पुलिस सहायता की आवश्यकता हो तो संबंधित थाना प्रभारी उसे सहायता उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

Share This Article