देहरादून : उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक नशे का कारोबार फल फूल रहा है। आए दिन धर्मनगरी हरिद्वार, तीर्थनगरी ऋषिकेश समेत पहाड़ों में अवैैध शराब की पेटियां जब्त की जा रही है साथ ही स्मैक-ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
वहीं बात करें राजधानी देहरादून की तो देहरादून में भी आए दिन शराब तस्करी करते कई तस्कर पकड़े जा चुके हैं। तस्करों ने कई ऐसे अड्डे बना रखे हैं जहां रोज शाम को महफिल जमती है औऱ तस्करी की जाती है। वहीं आज देहरादून में ऐसा मामला सामने आया है जिसे जिसने देखा सुना वो हैरान रह गया। जिस उम्र में माता-पिता बच्चों को तैयार कर स्कूल भेजते हैं। बच्चे शाम को अपने दोस्तों के साथ गुल्ली-डंडा, कंचा, फुटबॉल, क्रिकेट खेलते दिखते थे वहीं कुछ बच्चे अब ड्रग्स और नशे का सामान बेच रहे हैं।
जी हां ये सच्चाई है देहरादून की। जहां आज गुरुवार को बिंदाल पुल चकराता रोड पर ड्रग्स बेचते बच्चे पकड़े गए। बच्ची को ड्रग्स बेचते महिला आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी द्वारा पकड़ा गया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर मीडिया और पुलिस पहुंची और बच्ची से पूछा गया कि आखिर किसने उसको ड्रग्स लेकर भेजा है। बच्ची रोती रही। वहीं पुलिस अब जांच में जुट गई है कि आखिर ये किसका गैंग है जो बच्चों का इस्तेमाल ड्रग्स सप्लाई में कर रहा है।