Haridwar : देहरादून विजिलेंस टीम की रुड़की में छापेमारी, कइयों पर कड़ी कार्रवाई, काटे कनेक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून विजिलेंस टीम की रुड़की में छापेमारी, कइयों पर कड़ी कार्रवाई, काटे कनेक्शन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath
Badrinath
रूड़की के लंढोरा लस्बे में विद्युत विभाग को लंबे समय से बिजली चोरी की सूचनाएं मिल रही थी जिसको लेकर देहरादून से विजिलेंस की टीम ने क्षेत्र में स्थानीय विधुत विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से क्षेत्र में बिजली चोरी की सूचना मिल रही थी जिस पर आज शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने विधुत विभाग की चोरी करते हुए कई लोगों पर कार्यवाही की और साथ ही बकायदारों के विद्युत कनेक्शन भी काट दिए। वहीं इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता शेखर चंद त्रिपाठी ने बताया कि लंढौरा क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते से लगातार ये अभियान चलाया जा रहा है और आज  लंढौरा क्षेत्र में तकरीबन 15 लोगों पर विद्युत चोरी का मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। साथ ही बकायादारों के कनेक्शन भी कटे गए हैं।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विद्युत विभाग को बड़ा नुकसान हुआ है क्योंकि इस दौरान चेकिंग अभियान भी नही चलाया जा सका है और क्षेत्र में विद्युत चोरी की घटनाएं भी बढ़ी हैं। साथ ही साथ लोगों ने घरों में रहकर  बिजली का भरपूर उपयोग भी किया है पर बिलों का भुगतान बकाया है जिसको लेकर विद्युत विभाग अपनी बकाया राशि वसूलने के लिए अब ये अभियान लगातार जारी रखेगा।
Share This Article