Big News : देहरादून : शादी से लौट रहे दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : शादी से लौट रहे दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
2 killed in road accident

2 killed in road accident

देहरादून : देहरादून में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आए दिन सड़क हादसों में मौतें हो रही हैं जिसका मुख्य कारण ओवर स्पीड और बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाना भी है। वहीं बता दें कि एक बार फिर से देहरादून में सड़क हादसा हुआ जिसमे दो सगे भाइयों की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। मामला विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के हर्बर्टपुर चौक का है, जहां डंपर की टक्कर से कार सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर के हरबर्टपुर में वॉर्ड-2 निवासी गंगेश और रोहित पुत्र गण गणेश प्रसाद रविवार की रात में एक शादी समारोह में विकासनगर आए हुए थे। यहां से घर वापसी के दौरान जैसे ही कार हरबर्टपुर चौक पर पहुंची। रात करीब साढ़े 12 बजे कार डंपर से टकरा गई। हादसे में कार सवार दोनों सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।  सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को लेहमन अस्पताल भेजा, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों सगे भाइयों को मृत घोषित कर दिया। रात में पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवाया। सोमवार को पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के दौरान डंपर छोड़कर भागे चालक की पुलिस तलाश कर रही है।

Share This Article