Uttarakhand News In Hindi: देहरादून दिनदहाड़े घूमता दिखा गुलदार

Uttarakhand news in Hindi: ग्रामीण क्षेत्रों में दिनदहाड़े घूमता दिखा गुलदार, लोगों में मचा हड़कंप

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
GULDAR

Uttarakhand news in Hindi: देहरादून के भोगपुर में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दिनदहाड़े गुलदार घूमता दिखाई दिया। जिसके बाद से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। अब ग्रामीणों को अपनी जान माल की सुरक्षा सताने लगी है। गुलदार के इस तरह से घूमने की सूचना पाकर वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है।

ग्रामीणों में मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक गुलदार लगातार भोगपुर के आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है। क्षेत्र में गुलदार कई बार मवेशियों को भी अपना निवाला बना चुका है। बीते कुछ दिन पहले गुलदार ने कुत्ते और बकरी को भी अपना निवाला बनाया था।

क्षेत्रों के लोग डर के साए में दिन गुजार रहे हैं। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि आबादी क्षेत्र के आसपास भी कई बार गुलदार चहलकदमी करते देखे जा चुके हैं।

वन विभाग ने बढ़ाई क्षेत्र में गश्त

गुलदार के इस तरह दिनदहाड़े घूमने से खेत में जाकर काम करने वाले लोग खुद को खतरे में महसूस कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार थानों रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नत्थी लाल डोभाल ने बताया कि गुलदार की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में वन कर्मियों की गस्त भी बढ़ा दी गई है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।