Big News : देहरादून : मकान मालिक ने कुछ दिन पहले ही कह दिया था घर खाली करने को लेकिन उस दिन हुआ था कुछ ऐसा... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : मकान मालिक ने कुछ दिन पहले ही कह दिया था घर खाली करने को लेकिन उस दिन हुआ था कुछ ऐसा…

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath

Badrinathदेहरादून : बीते दिन बुधवार को चुक्खूवाला में दर्दनाक हादसा हुआ। पुश्ता ढहकर मकान में गिर गया जिसमे गर्भवती महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई जिसमे बच्ची भी शामिल थी। मौके पर एसएसपी और एसपी सिटी समेत डीएम और तमाम पुलिस अधिकारी कर्मचारी पहुंचे। वहीं इस हादसे में दो लोग घायल हुए जिनका इलाज चल रहा है। वहीं डीएम ने इस मामले की जांच एसडीएम को सौंपी है।

कुछ दिन पहले ही कहा था घर खाली करने को 

जानकारी मिली है कि जिस मकान का पुश्ता ढहा उस घर के मकान मालिक ने कुछ दिन  पहले ही किराएदारों को कमरा खाली करने को कह दिया था। रायपुर में रह रहे मकान मालिक पंकज मेसी ने बताया कि मकान के पीछे स्लैब में दरार आ गई थी, जिसकी उन्हें मरम्मत करवानी थी। इसलिए उन्होंने कुछ समय पहले दोनों किरायेदारों को पहले ही मकान खाली करने को कहा था। बताया कि सोमवार को वह किरायेदार विरेंद्र सिंह और समीर चौहान से मिलने आए थे। वह दोनों से लिखित में लेना चाहते थे कि यदि कोई दुर्घटना होती है तो वह खुद ही जिम्मेदार होंगे। लेकिन दोनों घर पर नहीं थे तो वह कागज परिवार वालों को पकड़ाकर चले आए थे।

प्रॉपर्टी डीलर ने पुश्ते के अंदर ही सीवर का चैंबर डाल दिया-मकान मालिक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मकान मालिक ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर ने पुश्ते के अंदर ही सीवर का चैंबर डाल दिया, जिसके कारण पानी पुश्ते में जाने लगा। शायद यही कारण रहा कि पुश्ता ढह गया।

इंद्रा कॉलोनी में मकान ढहने की सूचना मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने भी मौके का जायजा लिया। इसके अलावा टीम ने जहां प्लॉटिंग की जा रही है, वहां भी सर्वे किया। उन्होंने बताया कि जांच के बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। इसके लिए टीम ने तैयारी भी शुरू कर दी है।

Share This Article