Big News : देहरादून : STF को बड़ी कामयाबी, 2500 रुपए के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : STF को बड़ी कामयाबी, 2500 रुपए के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तारी

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
arrest

arrest

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। देहरादून एसटीएफ ने बीती दिन हरिद्वार के इनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है।एसटीएफ ने हरिद्वार के थाना कनखल की पुलिस के साथ की गई संयुक्त कार्यवाही में जनपद हरिद्वार के थाना कनखल में पंजीकृत डकैती के मुकदमा अपराध संख्या 372 /2018 धारा 395, 412 भा.द.वि. में बीते 2 वर्षों से फरार चल रहे 2500 के इनामी अपराधी को बीती रात में गिरफ्तार किया।

15/16 सितंबर 2018 की रात में जनपद हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र अंतर्गत रुद्र विहार कॉलोनी जमालपुर में विकास कुमार के घर पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा घुसकर उन्हें और परिजनों के साथ मारपीट की और हथियारों के बल पर उनको डरा धमका कर बंधक बनाकर घर में रखी सभी ज्वेलरी ,नकदी और बैग में रखे कागजात लूटकर चले गए थे। इस मामले में 8 अपराधियों के संलिप्त होने की जानकारी मिली जिसमें से 3 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं बाकी फरार आऱोपियों की धर पकड़ के लिए हरिद्वार पुलिस ने नगद पुरस्कार घोषित किया था। गिरफ्तार अपराधी आजाद पुत्र नाथू भी फरार चल रहा था।

एसटीएफ के उप निरीक्षक उमेश कुमार एवं कांस्टेबल संजय कुमार द्वारा अभियुक्त के संबन्ध में लगातार प्रयास करते हुए महत्वपूर्ण सूचनाओं का संकलन किया गया, जिसके आधार पर जनपद हरिद्वार के थाना कनखल पुलिस एवं एसटीएफ की टीम द्वारा कल रात में रुपए ढाई हजार के इनामी अभियुक्त को इस्लामनगर थाना भोजपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है

गिरफ्तार आरोपी का नाम पता
आजाद पुत्र नाथू निवासी जाफरपुर, थाना मैनाठेर, जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश हाल निवासी अहमदपुर थाना भोजपुर ,मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश।

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी आजाद ने बताया कि 15/16 सितंबर 2018 को हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र में की गई डकैती की वारदात में वह अपने अन्य साथियों के साथ संलिप्त था। बताया कि किसी साथी के गिरफ्तार होने पर अन्य साथी सूचना पाते ही अपने डेरे और पुराने मोबाइल नंबर बदलते रहते हैं जिससे कि वह पुलिस की गिरफ्त में ना आ सके।

गिरफ्तारी टीम एसटीएफ
उप निरीक्षक उमेश कुमार,कांस्टेबल संजय कुमार ,कांस्टेबल अनूप भाटी ,कांस्टेबल कैलाश नयाल

गिरफ्तारी टीम हरिद्वार
उपनिरीक्षक लाल सिंह, कांस्टेबल बलवंत सिंह थाना कनखल

Share This Article