Uttarakhand : देहरादून की बहू श्वेता का कमाल, मिसेज इंडिया का जीता ताज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून की बहू श्वेता का कमाल, मिसेज इंडिया का जीता ताज

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
mrs india shweta tiwari

उत्तराखंड का नाम एक और बार ऊचां हो गया है। दून की रहने वाली बहु श्वेता चौधरी ने मिसेज इंडिया का ख़िताब अपने नाम कर दिया है। ताज जीतकर उन्होंने प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है।

श्वेता ने जीता मिसेज इंडिया का ताज

उत्तराखंड की युवा पीढ़ी खेल कूद, फैशन और अभिनय में आए दिन प्रदेश का नाम ऊचा करती रहती है। ऐसे ही कुछ दून की निवासी श्वेता चौधरी ने भी कर दिखाया है। दून के पुरुकुल रोड की रहने वाली श्वेता चौधरी जयपुर में हुए फॉरएवर स्टार इंडिया अवॉर्ड्स 2023 में भाग लिया। जिसमें उन्होंने मिसेज इंडिया विनर का ताज जीत लिया।

दून में हुआ भव्य स्वागत

मूल रूप से श्वेता मेरठ की निवासी है। देहरादून में उनका ससुराल है। मिसेज इंडिया का ताज जीतने के बाद मंगलवार को श्वेता प्रदेश वापस आ गई। जहां पर उनका भव्य तरीकें से उनके परिजनों ने स्वागत किया। बता दें की श्वेता चौधरी एक एडवोकेट है।

जी-1 कैटेगरी में श्वेता ने मिसेज इंडिया का ताज जीता है। श्वेता ने बताया की उन्होंने इस इवेंट में जाने के लिए दो महीने पहले पार्टिसिपेट किया। पहले उन्होंने सिटी लेवल पास किया। जिसके बाद जयपुर में 23 सितंबर को होटल मेरियट में स्टेट और नेशनल इवेंट हुए। जिसमें गेस्ट के रूप में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा आई थी।

जीत का श्रेय परिवार को दिया

श्वेता ने बताया की उनका परिवार उनकी इस सफलता से काफी खुश है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परवारवालों को दिया है। उनहोंने बताया की उनके परिवार ने उन्हें फैशन की फील्ड में जाने से रोका नहीं। साथ ही उनका हर समय साथ दिया। साल 2019 में उनकी शादी हो गई। उनके पति अमन राजौरा म्यूजिशियन है।

फैशन की दुनिया में किया नाम रोशन

श्वेता के पिता अजय चौधरी का पॉली हाउस है। तो वहीं जिला सहकारी बैंक में मां बीना रानी मुख्य ब्रांच की मैनेजर है। उनकी बहिन जर्मनी में रहती है। बात करें श्वेता की एजुकेशन की तो साल 2013 में उन्होंने द आर्यन स्कूल से इंटर किया। दिल्ली से उन्होंने बीए हिस्ट्री ऑनर्स किया। एलएलबी उन्होंने देहरादून के लॉ कॉलेज से की। तो वहीं एलएलएम लंदन से किया है।

Share This Article