Big News : साइकिल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से दफ्तर पहुंचेंगे RTO के कर्मचारी, वाहन मुक्त करने की दिशा में उठाया कदम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

साइकिल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से दफ्तर पहुंचेंगे RTO के कर्मचारी, वाहन मुक्त करने की दिशा में उठाया कदम

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
cycle साइकिल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से दफ्तर पहुंचेंगे RTO के कर्मचारी

देहरादून आरटीओ (RTO) कार्यालय पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करने जा रहा है. विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर 5 जून, गुरुवार से यह व्यवस्था लागू की जा रही है कि हर गुरुवार को आरटीओ के सभी अधिकारी और कर्मचारी निजी वाहन के बजाय सार्वजनिक परिवहन या साइकिल से दफ्तर पहुंचेंगे.

साइकिल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से दफ्तर पहुंचेंगे RTO के कर्मचारी

आरटीओ देहरादून संदीप सैनी ने जानकारी दी कि यह निर्णय न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है, बल्कि इसका एक उद्देश्य यह भी है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का रियलिटी चेक हो सके. इससे अधिकारियों को आम लोगों की तरह सार्वजनिक परिवहन की वास्तविक स्थिति का अनुभव होगा और उन्हें इसकी चुनौतियों का बेहतर समझ भी मिलेगा.

dehradun news
संदीप सैनी

रूप से लागू की जाएगी स्थायी

संदीप सैनी ने बताया हर गुरुवार को कार्यालय को वाहन-मुक्त रखा जाएगा, जिससे एक दिन के लिए ही सही, प्रदूषण में कमी लाई जा सके. इस पहल से सरकारी अधिकारियों और आम जनता दोनों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. यह योजना स्थायी रूप से लागू की जाएगी और भविष्य में अन्य विभागों को भी इसमें शामिल करने की योजना है.

ये भी पढ़ें : चमोली : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कई सरकारी विभागों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रोपे पौधे

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।