Dehradun : देहरादून : बिना मास्क पहने चलाया वाहन तो पुलिस घर पहुंचाएगी चालान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : बिना मास्क पहने चलाया वाहन तो पुलिस घर पहुंचाएगी चालान

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Arun mohan joshi
Arun mohan joshiदेहरादून : बिना मास्क पहने वाहन चलाने वालों की अब देहरादून में खैर नहीं है। ऐसों पर पुलिस अब और सख्ती कर रही है। जीहां अगर वाहन चलाते समय अब आपने मास्क न पहना तो देहरादून पुलिल अब ऑनलाइन चालान आपके घर पहुंचाएगी। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर की पुलिस बिन मास्क पहनने वालों पर शिकंजा कस रही है। वहीं बात करें देहरादून की तो दून की सड़कों पर लगे रेड लाइट जम्प और बिना हेलमेट के ऑनलाइन चालान वाले कैमरे अब बिना मास्क पहने वाहन चलाने वालों को भी कैप्चर करेंगे। इसके लिए देहरादून पुलिस फॉरमेट तैयार कर रही है।
हाल ही में उत्तराखंड में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में हुए संशोधन के बाद हर किसी को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में उल्लंघन करने पर 6 माह की सज़ा और 5 हज़ार रुपये तक का जुर्माना भी लगाये जाने का प्रावधान है। अब इसी के साथ पुलिस भी ऐसे लोगों पर सख़्ती करने के लिए ऑनलाइन चालान करने का फॉरमेट  तैयार कर रही है। देहरादून की सड़कों पर यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर ऑनलाइन चालान के कैमरों में अब बिना मास्क के वाहन चालक भी क़ैद होंगे।
पुलिस का कहना है की इस प्रक्रिया के लिए फॉरमेट तैयार किया जा रहा है. लोगों को इसके लिए पहले जागरूक भी किया जायेगा। बिना मास्क पहने वाहन चालकों पर चालान शुल्क निर्धारित किया जा रहा है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्रवाई शुरू की जायेगी।
Share This Article