Dehradun : पुलिस की गौतस्करों से मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पुलिस की गौतस्करों से मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
पुलिस की गौतस्करों से मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार

Dehradun police encounter with cow smugglers : देहरादून पुलिस गौ-तस्करों के खिलाफ अभियान चलाये हुए है. आज सुबह तड़के पुलिस की गौतस्करों से एक बार फिर मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. जबकि एक बदमाश मौके का फायदा देखकर फरार हो गया. हालांकि कुछ देर बाद फरार बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

देहरादून पुलिस की गौतस्करों से मुठभेड़

पुलिस गौ-तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. गुरुवार सुबह-सुबह विकासनगर क्षेत्र में पुलिस की गौ-तस्करों से मुठभेड़ हो गई. आरोपी सहसपुर क्षेत्र में हुई गौकशी की घटना में शामिल थे. पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार बदमाशों को धर्मावाला चेकपोस्ट पर रुकने के लिए कहा. चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस को देख आरोपी विकासनगर क्षेत्र की तरफ भाग गए.

बदमाश के पैर में लगी गोली

पुलिस की टीम ने आरोपियों का पीछा किया. कुंजा ग्रांट गांव के पास जंगल में आरोपियों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जबकि दूसरा बदमाश मौका देखकर फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए विकासनगर के नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

पूर्व में हुई मुठभेड़ में सामने आया था आरोपियों का नाम

हालांकि कुछ ही देर बाद फरार बदमाश को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. घायल बदमाश की पहचान मुजम्मिल निवासी सहसपुर और उजेयफ निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक कल गिरफ्तार किए गए गौ-तस्करों से पूछताछ में दोनों आरोपियों के नाम का खुलासा हुआ है.

सहसपुर में गौकशी की घटना को दिया था अंजाम

आज गिरफ्तार हुए दोनों बदमाशों ने सेलाकुई मे गाय की चोरी कर सहसपुर में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था. मुठभेड़ की सूचना मिलनेके बाद एसपी विकासनगर ने हॉस्पिटल पहुंचकर अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली. बता दें देहरादून पुलिस इन दिनों गौतस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।