Big News : देहरादून : 30 दिसंबर की रात पुलिसवाले ने ही मचाया हुड़दंग, SSP ने लिया एक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : 30 दिसंबर की रात पुलिसवाले ने ही मचाया हुड़दंग, SSP ने लिया एक्शन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Constable Dilbar Singh Negi suspended

Constable Dilbar Singh Negi suspended

देहरादून : नए साल के जश्न से पहले पुलिस ने हर तैयारी पूरी की। दून पुलिस ने हर और अपने सिपाही अधिकारी तैनात किए ताकि कोई हुड़दंग न मचाए और शांति से नए साल का जश्न मनाए लेकिन हुड़दंग मचाया खुद विभाग के ही कर्मचारी ने. लेकिन इसके लिए एसएसपी ने सिपाही को बख्शा नहीं बल्कि कड़़ा एक्शन लिया. बता दें कि गुरुवार को कैंट थाने में तैनात कांस्टेबल पर एसएसपी ने एक्शन लिया। देहरादून के नए एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने कैंट थाने में तैनात कांस्टेबल दिलबर सिंह नेगी को 30 दिसंबर की रात अपने साथी के साथ शराब के नशे में हुड़दंग करने और मौके पर पहुँचे पुलिस कार्मियों और रात्रि अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत पर तत्काल प्रभाव से कांस्टेबल को निलम्बित किया। एसएसपी ने कहा कि कांस्टेबल की इस हरकत से विभाग की छवि धूमिल हुई है।

बता दें कि एसएसपी ने इसके अलावा उक्त कॉन्स्टेबल के साथ मौके पर मौजूद आईआरबी के कॉन्स्टेबल के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के लिए संबंधित वाहिनीं के कमांडेंट को पत्राचार किया गया। साथ ही साफ तौर पर निर्देश दिए कि अनुशासनहीनता को किसी भी दशा में बर्दास्त नही किया जाएगा और साथ ही अनुशासनहीनता करने वाले पुलिस कर्मियों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जायेगा।

Share This Article