Dehradun : देहरादून : अब हर कोई नहीं ले पाएगा निरंजनपुर मंडी में एंट्री, सम और विषम की व्यवस्था शुरू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : अब हर कोई नहीं ले पाएगा निरंजनपुर मंडी में एंट्री, सम और विषम की व्यवस्था शुरू

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
dehradun mandi
dehradun mandiदेहरादून : प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अब निरंजनपुर मंडी प्रशासन भी सतर्क हो गया है,कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंडी प्रशासन ने निर्णय लिया है की अब मंडी के अंदर सम और विषम के अनुसार ही गाड़िया अंदर आ पायेगी!मंडी प्रशासन द्वारा इस तरह की व्यवस्था करने से मंडी के अंदर सिमित संख्या में ही वाहन जा सकेंगे,साथ ही मंडी प्रशासन ने देहरादूनवासियो से अपील की है जो लोग एक-दो किलो फल और सब्जियां खरीदने आते तो वह लोग बाहर से ही फल और सब्जियां खरीद सकते है,मंडी के अंदर बेवजह रूप से भीड़ करने पर कोरोना संक्रमण को न्यौता देना है!
निरंजनपुर मंडी सचिव विजय थपियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है तो मंडी समिति ने निर्णय लिया है कि मंडी के अंदर जो भी वाहन आएंगे वह सम और विषम के आधार पर ही आएंगे।सोमवार,बुधवार और शुक्रवार को सम संख्या के वाहन आएंगे।मंगलवार,गुरुवार और शनिवार को विषम संख्या वाले वाहन ही मंडी के अंदर आ सकेंगे।मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना बहुत मुश्किल काम है और पिछले साल मंडी के अंदर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद समस्या आई थी।इसी के मद्देनजर नज़र रखते हुए मंडी प्रशासन ने निर्णय लिया है कि मंडी के अंदर वाहनों की संख्या सीमित रखेंगे।साथ ही सभी आढ़ती की दुकान के आगे एक आढ़ती ही रहेगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाएगा और अगर कोई बिना मास्क के मंडी के अंदर आता है तो उसे मंडी में प्रवेश नही दिया जाएगा।इसके अलावा मंडी समिति की अपील है कि जो फुटकर उपभोक्ता एक-दो किलो सब्ज़ी लेने के लिए मंडी में आते है तो वह मंडी के अंदर न आये,क्योंकि जिस तरह से संक्रमण फैल रहा है तो मंडी में भीड़ को काबू करने के लिए मंडी प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इसलिए इस तरह के उपभोक्ताओं बाहर से फल और सब्जियों को खरीदने का काम करे।
Share This Article