Dehradun : देहरादून : प्रेमी गया जेल तो किसी और से मिलने लगी प्रेमिका, फिर बाहर आकर प्रेमी ने.. - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : प्रेमी गया जेल तो किसी और से मिलने लगी प्रेमिका, फिर बाहर आकर प्रेमी ने..

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

देहरादून के कांवली रोड पर युवती को चाकू मारने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिए रायपुर स्थित सपेरा बस्ती चला गया था। जहां मंगलवार को पुलिस ने आरोपी युवक को कचहरी के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया है। लक्ष्मण चौक पुलिस चौकी इंचार्ज लोकेंद्र बहुगुणा ने जानकारी देते हुए बताया कि अमन नाम के युवक का किसी युवती से अफेयर था। कुछ दिन पहले अमन शराब की तस्करी करते पकड़ा गया था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार तक सलाखों के पीछे डाला था। वहीं अमन के जेल में रहने के दौरान प्रेमिका किसी और युवक से मिलने लगी। वहीं कुछ दिन बाद प्रेमी अमन जमानत पर छूटकर बाहर आया औऱ प्रेमिका को दूसरे युवक से मिलने से मना किया। सोमवार देर शाम करीब आठ बजे दोनों कांवली रोड पर मिले। यहां दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

वहीं बहस के दौरान आरोपी प्रेमी ने सब्जी काटने वाले चाकू से युवती पर हमला कर दिया। प्रेमी ने चाकू युवती के पेट में घोंप दिया औऱ फरार हो गया। युवती लहूलुहान अवस्था में पड़ी रही। वहीं बीते दिन देर रात युवती की मां ने पुलिस को तहरीर दी थी औऱ आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। युवती की हालत खतरे से बाहर है। वहीं आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

Share This Article