Big News : देहरादून में होम क्वारंटीन लोग हो जाएं सावधान, घर से निकले तो ऐसे पकड़े जाओगे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून में होम क्वारंटीन लोग हो जाएं सावधान, घर से निकले तो ऐसे पकड़े जाओगे

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeदेहरादून जिले में प्रशासन ने होम क्वारंटाइन लोगों पर नजर रखने और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए नई तकनीक की शुरुआत की है। जी हां देहरादून जिले में होम क्वारंटाइन किए गए लोगों की मोबाइल टावर से कंपनियां निगरानी रखेंगी। होम क्वारंटीन लोगों की अब मोबाइल फोन से निगरानी होगी और घर से उनके बाहर निकलते ही इसकी जानकारी प्रशासन को भी मिल जाएगी।

आपको बता दें कि अनलॉक 2 में होम क्वारेंटीन लोगों के बाहर निकलने से रोकना जिला प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। इसके लिए अब मोबाइल फोन कंपनियों की मदद ली जा रही है।  बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने संचार निगमों बीएसएनएल, वोडाफोन, आईडिया, एयरटेल और जीओ के टेलीकॉम ऑपरेटरों व प्रबंधकों के साथ बैठक की।

जिला प्रशासन ने होम क्वाटाइन की गई लोगों की निगरानी के लिए मोबाइल ट्रैकिंग शुरू की है। इसके तहत मोबाइल ऑपरेटर देखेंगे कि जिस व्यक्ति को होम क्वाटाइन क्या-क्या है, उसकी मोबाइल लोकेशन क्या है। मोबाइल की लोकेशन में किसी भी तरह का बदलाव देखने पर टेलीकॉम ऑपरेटर तुरंत पुलिस को सूचना देंगे जिसके बाद संबंधित पर केस दर्ज कराया जाएगा।

Share This Article