Dehradun : उत्तराखंड: देहरादून के कर्मचारी को यूपी में लग गई वैक्सीन, उसे पता ही नहीं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: देहरादून के कर्मचारी को यूपी में लग गई वैक्सीन, उसे पता ही नहीं

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cm pushkar singh dhami

cm pushkar singh dhami

देहरादून: कोरोना टीकाकरण में गड़बड़ी के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी देहरादून में सामन आया है। इस मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है। देहरादून जीपीओ में कार्यरत एक कर्मचारी जब वैक्सीन लगवाने पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि आपको वैक्सीन लग गई है और वैक्सीन लगने का केंद्र यूपी के जौनपुर में दिखा रहा है।

ऋषिकेश एम्स में एक युवक को संदेश मिला कि उनकी पहली डोज अयोध्या में लगी है। जबकि वह दूसरी डोज लगवाने पहुंचे थे। कोविन पोर्टल के प्रभारी डा. आदित्य सिंह का कहना है कि समस्या का समाधान किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को कई शिकायतें मिली। जिसके बाद एनएचएम मिशन निदेशक और राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी कार्यालय से कड़ी नाराजगी जताते हुए सीएमओ को पत्र भेजा गया है।

जिसके बाद सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती की ओर से एम्स ऋषिकेश, दून अस्पताल, जिला अस्पताल कोरोनेशन गांधी अस्पताल, ऋषिकेश, मसूरी, विकासनगर, प्रेमनगर, डोईवाला, सहसपुर, साहिया, चकराता, कालसी अस्पताल समेत सभी पीएचसी, सीएचसी और उपकेंद्रों को नोटिस भेजा गया है।

Share This Article