Dehradun : देहरादून: प्रेमनगर में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, खून से लथपथ फर्श पर पड़ा मिला शव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून: प्रेमनगर में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, खून से लथपथ फर्श पर पड़ा मिला शव

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
murder

देहरादून के प्रेमनगर में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या का मामला सामने आ रहा है। महिला का शव ड्राइंग रूम में खून से लथपथ पड़ा मिला। बुजुर्ग महिला की उम्र लगभग 75 वर्ष बताई जा रही है। घर का सारा सामान व्यवस्थित तरीके से था। जिसके बाद पुलिस लूट की आशंका से इनकार कर रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैंमरों को खंगाल रही है।

बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर दी दर्दनाक मौत

जानकारी के मुताबिक महिला के शव का गुरूवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना प्रेमनगर के विंग नंबर एक की है। गली में 11 नंबर में मंजीत कौर अकेली रहती थी। मंजीत कौर एफआरआई में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थी। उनकी दो बेटियां है। जो गाजियाबाद में रहती है। उनकी छोटी बेटी इंदरजीत कौर उन्हें रोज कॉल करती थी। रोजाना की तरह इंदरजीत ने बुधवार को भी फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा।

जिसके बाद इंदरजीत ने परेशान होकर शाम छह बजे पडोसी को ये बात बताई। पड़ोसी ने जब मंजीत के घर जाकर देखा तो उनके घर का दरवाजा खुला हुआ था। लेकिन घर की सभी लाइट बंद थी। उन्होंने जब अंदर जाकर ड्राइंग रूम की लाइट जलाई तो पैरों तले जमीन खिसक गई।

मंजीत कौर खून से सनी फर्श पर गिरी हुई थी। पड़ोसन ने घबराकर इसकी सूचना कुछ दूरी पर रहने वाले उनके भाई को दी। सुरेंद्र पाल अफरा तफरी में मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस को बुलाया। एम्बुलेंस कर्मचारी ने जब पास जाकर बुजुर्ग महिला को देखा तो उनका गला बुरी तरह रेता हुआ था। कुछ देर बाद सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस कर रही मामले कि जांच

जानकारी के मुताबिक हत्या का समय मंगलवार रात का बताया जा रहा है। ऐसे में पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैंमरों कि मंगलवार रात से बुधवार शाम तक कि फैटेज चेक कर रही है। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि घर का सामान व्यवस्थित है। इसलिए हत्या करने वाला लूट के इरादे से नहीं आया था। पुलिस ने मंजीत कौर के भाई और आसपड़ोस में वेहने वाले स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाने में लग गई है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।