Dehradun : देहरादून। ISBT में कुत्ते की बेरहमी से हत्या, 5 लोगों पर मुकदमा, शव जमीन से निकाला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून। ISBT में कुत्ते की बेरहमी से हत्या, 5 लोगों पर मुकदमा, शव जमीन से निकाला

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
death of dog in isbt dehradun

death of dog in isbt dehradun

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक कुत्ते की मौत के मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मामला देहरादून के आईएसबीटी परिसर के भीतर का है। इस मामले में एक पशुप्रेमी ने शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार देहरादून के आईएसबीटी परिसर में एक सफेद रंग के कुत्ते को पीट पीट कर मार डाला गया। सफेद रंग का ये कुत्ता परिसर में ही घूम रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने इस कुत्ते को पीट पीट कर मार डाला।

इस बात की जानकारी पशु प्रेमी राजकुमार सूरी को हुई। इसके बाद राजकुमार सूरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए  कुत्ते के शव को आईएसबीटी परिसर से ही बरामद कर लिया। कुत्ते को मारने के बाद उसे आईएसबीटी परिसर में ही दफना दिया गया था।

पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा

कुत्ते का शव मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियमों के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ाईं जा सकती हैं।

वहीं पशु प्रेमी राजकुमार सूरी की माने तो कुत्ते को पीट पीट कर हत्या किए जाने की आशंका लग रही है। अगर ऐसा नहीं होता तो लावारिस कुत्ते को दफनाने की वजह क्या हो सकती है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।