Dehradun : देहरादून : बाजार बंद को लेकर व्यापारियों में मतभेद, शनिवार कल लेकिन अभी तक नहीं लिया कोई फैसला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : बाजार बंद को लेकर व्यापारियों में मतभेद, शनिवार कल लेकिन अभी तक नहीं लिया कोई फैसला

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

देहरादून : बीते दिनों दून व्यापार मंडल संगठन की बैठक सम्मपन्न हुई थी जिसमे बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए सप्ताह में दो दिन यानी की शनिवार औऱ इतवार को बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया था लेकिन इस पर सभी व्यापारियों की एकमत नहीं है। व्यापारी डीएम से भी मिले लेकिन बात नहीं बनी। बता दें कि सभी व्यापारी संगठन के फैसले से सहमत नहीं है। वहीं अब सप्ताह में दो दिन बाजार बंद के फैसले को लेकर व्यापारी दो गुटों में बंट गए हैं। एक गुट के व्यापारी बाजार बंदी के पक्ष में है जबकि दूसरा गुट इसके विपक्ष में है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ व्यापारियों ने हफ्ते में दो दिन बाजार बंद रखने पर सहमति जताई तो वहीं कुछ व्यापारियों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बाजार बंद से उन्हें काफी नुकसान हुआ औऱ आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। परिवार के पालन पोषण के लिए वो दुकानें बंद नहीं कर सकते हैं। इसको लेकर व्यापारियों में मतभेद बढ़ गया है और व्यापारी दो गुटों में बंट गए हैं।

व्यापारियों में मतभेद, भ्रम में लोग

हफ्ते में दो दिन शनिवार रविवार को बाजार बंद करने को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है। कल शनिवार है औऱ असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि आखिर कल बाजार खुलेगा या बंद रहेगा। व्यापारियों में मतभेद जारी है और लोग भ्रम में है। फिलहाल ये फैसला व्यापार संगठन और व्यापारी ही नहीं ले पाएं हैं तो इस पर अभी कुछ कह पाना मुश्किल है।

Share This Article