Big News : देहरादून : फोटो लगाकर मदन कौशिक का इंतजार कर रहे दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : फोटो लगाकर मदन कौशिक का इंतजार कर रहे दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia

Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia

देहरादून : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को पत्र लिखकर विकास कार्यों पर खुली बहस करने का न्यौता दिया था। मनीष सिसोदिया ने शिक्षा से लेकर बिजली पानी सहित कई मुद्दों पर खुली बहस करने का मंत्री मदन कौशिक को चैलेंज किया था। वहीं इस बहस के लिए दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया देहरादून के आईआरडीटी ऑडिटोरियम पहुंच चुके हैं और मदन कौशिक का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन मदन कौशिक अभी तक नहीं पहुंचे हैं।

बता दें कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बीती देर शाम देहरादून पहुंचे। वहीं आज सुबह वो बताई हुई जगह और समय पर पहुंटे। दिल्ली के डिप्टी सीएम सुबह आईआरडीटी ऑडिटोरियम पहुंचे। बकायदा उनकी फोटो ऑडिटोरियम में लगाई गई है और साथ ही उनके नाम की नेम प्लेट भी रखी गई है लेकिन अभी तक वो वहां नहीं पहुंचे।

 

Share This Article