Dehradun : देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और डीजीपी करेंगे पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और डीजीपी करेंगे पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Chief Minister Trivendra Singh Rawat

Chief Minister Trivendra Singh Rawatदेहरादून : देहरादून में 1 और 02 फरवरी को दो दिवसीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में समस्त फील्ड अधिकारी जैसे जनपद प्रभारी, सेनानायक, शाखा एवं इकाई प्रभारी एवं पुलिस मुख्यालय के अधिकारी सम्मिलित होंगे। सम्मेलन के के पहले दिन यानी की 1 फरवरी को फील्ड अधिकारियों द्वारा अपना-अपना प्रस्तुतिकरण के माध्यम से उनके द्वारा किये जा रहे कार्य, भविष्य की चुनौतियों और कार्ययोजना के सम्बन्ध में बताया जाएगा और पुलिस को बेहतर बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श एवं मंथन होगा।

वहीं बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी सम्मेलन में शाम 4 बजे से 6 बजे तक उपस्थित रहेंगे और पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित करेंगे। वहीं 2 फरवरी को पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्मार्ट पुलिसिंग एवं पुलिस के समक्ष नई चुनौतियों- ड्रग्स, साईबर क्राइम से निपटने के लिए भविष्य की कार्ययोजना के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा और फिर इसके बाद उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित किया जाएगा।

Share This Article