Dehradun : देहरादून DM की सख्त चेतावनी, मास्क-सेनेटाइजर महंगे दामों में बेचने पर होगा मुकदमा दर्ज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून DM की सख्त चेतावनी, मास्क-सेनेटाइजर महंगे दामों में बेचने पर होगा मुकदमा दर्ज

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

देहरादून कोरोना वायरस का असर अब भारत में भी देखने को मिल रहा है. भारत में कोरोना वायरस की दहशत इतनी बढ़ चुकी है कि लोग किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और बचाव के हर कदम को अपना रहे हैं. इस क्रम में उत्तराखंड में लोग मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल खूब कर रहे हैं. लेकिन मास्क और सेनेटाइजर की काला बाजारी से लोग परेशान हो गए हैं इसी के चलते आज देहरादून डीएम आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मास्क सेनेटाइजर ब्लैक करने पर मुकदमा दर्ज होने की चेतावनी दी।

मास्क और सेनेटाइजर कों महंगे दामों में बेचने पर होगी कार्रवाई

डीएम ने कहा कि मास्क और सेनेटाइजर कों महंगे दामों में बेचने पर अधिनियम, आपदा प्रबंधन के तहत मुकदमा दर्ज होगा। साथ ही डीएम ने कहा कि लोग बेवजह भीड़ में जाने से बचें। साबुन से हाथ धोना सबसे अच्छा तरीका है ये रिपोर्ट में भी आया है। जानकारी दी कि 31 मार्च तक सभी सिनेमाहाल,जिम,पूल क्लब बन्द रहेंगे।

1 सैम्पल पॉजिटिव औऱ 13 नेगेटिव रिपोर्ट आई-डीएम

डीएम ने जानकारी दी कि अब किसी मेले अथवा ट्रेड फेयर की अनुमति नहीं होगी। कहा कि लोग घबराए नहीं जागरूक रहे, राजधानी में कोई खतरे जैसे हालात नहीं हैं। अभी तक 24 सैंपल लिए गए हैं जिसमे से 1 सैम्पल पॉजिटिव औऱ 13 नेगेटिव रिपोर्ट आई है और अन्य की रिपोर्ट का इंतज़ार है। कहा कि भर्ती मरीज का फिर सेंपल लिया जाएगा निगेटिव रिपोर्ट आने पर अस्पताल से छोड़ दिया जाएगा।

आइसोलेशन में 16 वार्ड व 83 बेड उपलब्ध

डीएम ने जानकारी दी कि आइसोलेशन में 16 वार्ड व 83 बेड उपलब्ध हैं। निजी अस्पतालों जैसे सीएमआई, मैक्स, सिनर्जी और कैलाश अस्पताल से भी बात चल रही है ताकि लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े।

Share This Article