देहरादून : राजपुर थाना पुलिस ने देहरादून बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को माल और नगदी समेत गिरफ्तार किया.
दरअसल राजपुर रोड़ थाना क्षेत्र के माउण्ट व्यू कॉलोनी निवासी विस्वजीत भराली ने थाने में लिखित शिकायत दी थी कि 18 मई को उनकी गैरमौजूदगी में अज्ञात चोरों ने उनके बंद घर की खिड़की का ग्रिल तोड़कर कुछ गहने और 60000 रूपये नगद चोरी कर ले गये। जिस सम्बन्ध में थाना राजपुर मुकदमा दर्ज किया गया। उक्त सम्बन्ध में गठित पुलिस टीम ने जानकारी करने पर उक्त घटना में मोटरसाईकिल UK 17K 6997 होण्डा डीलक्स मो0सा0 का प्रयोग करना प्रकाश में आया, पता करने पर उक्त वाहन रूडकी क्षेत्र का होना पाया गया।
2 जून को रामपुर चुंगी रूडकी के पास उक्त घटना में शामिल दो आरोपियों दानिश (उम्र 21 वर्ष) और शामीम (उम्र 25) वर्ष, हरिद्वार निवासी को चोरी किये गये माल, नगद धनराशि और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया गया कि 18 मई को देहरादून में रात के समय आईटी पार्क क्षेत्र और मंदाकिनी विहार में घर से खिड़की की ग्रिल और दरवाजे को तोड़कर गहने और नगद धनराशि चोरी की थी जिनमें से कुछ ज्वैलरी उन्होंने रूडकी बस स्टेण्ड पर आने-जाने वाले लोगों को मजबूरी बताकर बेच दी थी और कुछ रूपये खर्च कर दिए।
वहीं थाना राजपुर से सम्बन्धित मुकदमें नगद धनराशि कुल 50,000 रूपये, सोने की एक अंगूठी, एक जोड़ी कान के टॉप्स सोने के, एक सोने का कंगन, सफेद धातू की एक अंगूठी, दो मोबाइल फोन व मोटर साईकिल होण्डा एचएफ डीलक्स सं0 ना UK 17 K 6997 एवं एक आलानकब लोहे का बरामद किया गया। इसके अलावा थाना रायपुर से थाना रायपुर में मु0अ0स0 119/19 पंजीकृत मुकदमे में नगद धनराशि 90,000 रूपये, दो सोने के कंगन बरामद किये। अभियुक्त के विरूध कोतवाली ऋषिकेश में भी चोरी का अभियोग पंजीकृत किया गया है।