Dehradun : देहरादून ब्रेकिंग: फीस मांगने वाले स्कूलों को नोटिस, नाम काटा तो गिरेगी गाज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून ब्रेकिंग: फीस मांगने वाले स्कूलों को नोटिस, नाम काटा तो गिरेगी गाज

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ashishi shariwastav

ashishi shariwastavदेहरादून: सरकार के आदेश के बावजूद स्कूल अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव बना रहे हैं। इस तरह की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं कि स्कूल अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं। इसको लेकर देहरादून के डीएम आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि स्कूल अगर नहीं माने तो उन पर सख्ती की जाएगी। कुछ स्कूलों को नोटिस भी भेजे गए हैं।

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया की कुछ शिकायतें मिली हैं। उनपर कार्रवाई भी की गई है। साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी को मॉनिटरिंग करने के लिए भी कहा गया है। सरकार की ओर से जारी आदेश में फीस का दबाव बनाने वालों पर एफआईआर तक दर्ज कराने की बात कही थी।

Share This Article