Dehradun : देहरादून : किराये के कमरे में रह रहे युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : किराये के कमरे में रह रहे युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
hang

hang

देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र से आत्महत्या का मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि किराये के कमरे में रह रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मयंक मूल रूप से बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी  के रुप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आत्म हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उनको सूचना मिली कि वन विहार कॉलोनी में एक युवक ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या करली है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची औऱ शव को कब्जे में लेकर पोल्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान मयंक कुमार शर्मा (30 वर्ष)पुत्र अवनीश कुमार शर्मा निवासी ग्राम देवरी, थाना शिवालाकला, तहसील चांदपुर, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। जानकारी मिली है कि मयंक वन विहार कॉलोनी में किराए में रहता था।। उसके साथ उसका भाई भी रहता था। दोनों भाई देहरादून में मजदूरी का काम करते थे। वहीं मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई है।

Share This Article