Dehradun : देहरादून : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, फिसलकर दूर तक पहुंचा युवक, मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, फिसलकर दूर तक पहुंचा युवक, मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
accident

accident

देहरादून के जीएमएस रोड पर बीती रात तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। कार की तेज रफ्तार के कारण एक युवक की जान चली गई। मिली जानकारी के अनुसार बेकाबू तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि घायल को नजदीक के अस्पताल इंद्रेश अस्पताल ले जाया गया था जहां उसे ड़ॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद बाइक सवार कई दूर तक फिसलता गया। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।

मृतक की पहचान इरफान पुत्र हमीद निवासी मुस्लिम बस्ती शास्त्री नगर खाला के रूप में हुई है जो की राज मिस्त्री का काम करता था। थाना प्रभारी वसंत विहार इंस्पेक्टर नत्थी लाल उनियाल के अनुसार मृतक गुरुवार रात को सत्तोवाली से अपने घर आ रहा था। इस बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार कार के एयर बैग खुल गए थे। जिससे कार चालक को चोट नहीं आई। भीड़ जमा होने के कारण कार चालक भाग नहीं पाया औऱ पुलिस ने धर दबोचाय़ कार चालक की पहचान चरणजीत निवासी चंद्रबनी के रुप में हुई है।

Share This Article