Dehradun : देहरादून : 24 साल के युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, PUBG खेलने की थी लत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : 24 साल के युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, PUBG खेलने की थी लत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
DEHRADUN POLICE
PUB G

DEHRADUN POLICEदेहरादून के थाना वसंत विहार क्षेत्र अंतर्गत ऋषि विहार में एक 24 साल के युवक ने चुन्नी से फांसी का फंदा बनाया औऱ आत्महत्या कर ली। मामला बीते दिन 13 जुलाई का है। पुलिस को दोपहर को युवक द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली। सूचना पाकर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कमरे में चुन्नी के फंदे से लटका मिला युवक

मृतक की पहचान प्रणय कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी ऋषि विहार, थाना वसंत विहार, देहरादून उम्र 24 वर्ष के रुप में हुई। जानकारी मिली की युवक ने अपने घर के कमरे में पंखे पर चुन्नी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसे परिजन नीचे उतारा और निजी वाहन से कोरोनेशन अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

B.C.A. की पढ़ाई पूरी करने के बाद वेबसाइट का करता था काम

पूछताछ में पता चला कि मृतक प्रणय कुमार अपनी B.C.A. की पढ़ाई पूरी करने के बाद वेबसाइट का काम करता था और लॉकडाउन के पश्चात घर में ही रह रहा था. परिजनों ने बताया कि प्रणय कुमार पब्जी गेम खेलने का शौकीन था जो देर रात तक पब्जी गेम खेलता रहता था औऱ देर तक सो कर उठता था। बताया कि सोमवार दोपहर में प्रणय की मां उसे खाना खाने को कहने के लिए उसके कमरे में गई तो प्रणय फंदे पर लटका हुआ था। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के पिता अजय कुमार सीआईएसएफ उड़ीसा में एएसआई पद पर तैनात हैं। मृतक के शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही हैं।आत्महत्या के अन्य कारणों की जांच की जा रही है ।

मृतक का नाम व पता

प्रणय कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी ऋषि विहार, थाना वसंत विहार, देहरादून, उम्र 24 वर्ष ।

Share This Article