Highlight : उत्तराखंड दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, इस दिन आ रहे 'मिनी कश्मीर' - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, इस दिन आ रहे ‘मिनी कश्मीर’

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
rajnath singh

rajnath singh

देहरादून : पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड आ रहे हैं. जी हां बता दें कि राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर देवभूमि के मिनी स्विटजरलैंड कहलाए जाने वाले जिले पिथौरागढ़ आ रहे हैं। रक्षा मंत्री 20 नवंबर को एक दिवसीय भ्रमण पर पिथौरागढ़ आएंगे। रक्षा मंत्री मूनाकोट के झौलखेत मैदान में होने वाले सैनिक सम्मान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। डीएम ने रक्षा मंत्री के भ्रमण को लेकर अधिकारियों के बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  20 नवंबर को रक्षा मंत्री बरेली एअरफोर्स स्टेशन से एमआई-17 हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचेंगे।

इसके बाद विकासखंड मूनाकोट के झौलखेत मैदान में शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दोपहर दो बजे वह वापस बरेली एयरफोर्स स्टेशन के लिए रवाना होंगे। डीएम डॉ. आशीष चौहान रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसपी लोकेश्वर सिंह, सीडीओ अनुराधा पाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article