National : भारत न कभी झुका है और न कभी झुकेगा, रक्षा मंत्री राजनाथ ने राहुल पर किया पलटवार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भारत न कभी झुका है और न कभी झुकेगा, रक्षा मंत्री राजनाथ ने राहुल पर किया पलटवार

Renu Upreti
2 Min Read
Defense Minister Rajnath hit back at Rahul
Defense Minister Rajnath hit back at Rahul

अहमदाबाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होनें चुनाव प्रचार के दौरान कहा गुजरात के सूरत से पहला परिणाम पहले ही आ गया है। बीजेपी ने यह निर्विरोध सीट जीत ली है। इस जीत पर कांग्रेस कह रही है कि देश में लोकतंत्र खतरे में है। पहली बार बीजेपी को कोई लोकसभा सांसद निर्विरोध चुना गया है तो लोकतंत्र खतरे में आ गया है, लेकिन इससे पहले बीजेपी विरोधी दलों के 28 लोकसभा सांसद निर्विरोध चुने गए तब लोकतंत्र सुरक्षित रहा? यह कैसा तर्क है! जबकि इससे पहले लोकसभा में 28 सांसद निर्विरोध चुने गए हैं।

भारत न कभी झुका है और न कभी झुकेगा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत और चीन के बीच बातचीत सुचारू रुप से और अच्छे माहौल में चल रही है और हमें नतीजों का इंतजार करना चाहिए आप लोग आश्वस्त रहिये भारत न कभी झुका है और न कभी झुकेगा। उन्होनें कहा कि भारत सैन्य दृष्टिकोण से एक शक्तिशाली देश बन गया है और अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है।

राहुल के आरोपों का दिया जवाब

वहीं चीन आक्रामकता को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोप के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होनें कहा, भारत अब कमजोर देश नहीं है। सैन्य दृष्टि से भी अब यह एक शक्तिशाली देश बन गया है। हम अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहते हैं। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होनें कहा बीजेपी ने पहली बार कोई सीट निर्विरोध जीती तो कह रहें लोकतंत्र खतरे में आ गया, लेकिन जब उनके सांसद निर्विरोध जीतते थे तब लोकतंत्र खतरे में नहीं आया।

Share This Article