Entertainment : बेटी दुआ संग पहली बार नजर आए Deepika-Ranveer, सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बेटी दुआ संग पहली बार नजर आए Deepika-Ranveer, सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल

Uma Kothari
2 Min Read
deepika-ranveer spooted with daughter dua photos viral

बॉलीवुड के कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) औऱ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के घर हाल ही में एक नन्हीं परी ने जन्म लिया है। इसके बाद से ही फैंस उनकी प्यारी सी बेटी की एक झलक पाने के लिए बेकरार हैं। कुछ ही दिनों पहले कपल ने बेटी के पैरों की तस्वीर शेयर कर उसका नाम रिवील किया था। बच्ची का नाम उन्होंने दुआ(Dua) रखा है। ऐसे में अब पहली बार रणवीर औऱ दीपिका दुआ के साथ पब्लिक प्लेस में स्पॉट हुए है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

बेटी दुआ के साथ पहली बार नजर आए Deepika-Ranveer

दीपिका और रणवीर को मुंबई में प्राइवेट एयरपोर्ट जाते हुए स्पॉट किया गया। जहां पर दीपिका ने अपनी बेटी को सीने से लगा कर रखा हुआ था। वायरल फोटोज और वीडियोज में दीपिका नो मेकअप लुक में नजर आईं। तो वहीं रणवीर पिंक हुडी में ओवरसाइज्ड चश्मा पहने दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

दिवाली पर बेटी के नाम का किया था खुलासा

बता दें कि दिवाली के दौरान कपल ने अपनी बेबी दुआ की एक झलक फैंस के साथ साझा की थी। इस तस्वीर में वो रेड एखनिक ड्रेस में दिखाई दी। इसी के साथ उन्होंने नाम का भी खुलासा किया।

फोटोज शेयर कर कैप्शन लिखा, “दुआ पादुकोण सिंह ‘दुआ’: जिसका मतलब है एक प्रार्थना. क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का उत्तर है, हमारे दिल प्यार और कृतज्ञता से भरे हुए हैं,दीपिका और रणवीर.”

Share This Article