Big News : IPS दीपम सेठ ने संभाला DGP का चार्ज, उत्तराखंड को मिला 13वां पुलिस महानिदेशक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IPS दीपम सेठ ने संभाला DGP का चार्ज, उत्तराखंड को मिला 13वां पुलिस महानिदेशक

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
IPS दीपम सेठ ने संभाला DGP का चार्ज

उत्तराखंड पुलिस को अपना नया मुखिया मिल गया है. आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ ने उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया है.

कौन हैं IPS दीपम सेठ

दीपम सेठ उत्तराखंड पुलिस में 13वें पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं. बता दें कि वो उत्तराखंड कैडर के 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. महानिदेशक बनाए जाने से पहले वो प्रतिनियुक्ति पर थे. साल 2019 से दीपम सेठ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे. प्रतिनियुक्ति की अवधि पूरी होने से पहले ही उनको वापस लिया गया. उन्होंने करीब छह साल तक SSB में प्रतिनियुक्ति पर काम किया. जिसके बाद उन्हें उत्तराखंड का डीजीपी बनाया गया है.

उत्तराखंड कैडर के सबसे सीनियर अधिकारी हैं दीपम सेठ

IPS अधिकारी दीपम सेठ वर्तमान में उत्तराखंड कैडर के सबसे सीनियर अधिकारी हैं. दीपम सेठ ने कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार की जगह ली है. इस से पहले वो उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मे कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उत्तराखंड के गठन से पहले दीपम सेठ अविभाजित उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के एडिशनल सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इसके साथ ही वो आगरा में नगर पुलिस अधीक्षक के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।