Highlight : 13 लाख भारतीयों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी लीक, कहीं आप की तो नहीं...? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

13 लाख भारतीयों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी लीक, कहीं आप की तो नहीं…?

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsबेंगलुरु: तकरीबन 13 लाख भारतीयों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी लीक हो गई है और जोकर स्टैश नाम की वेबसाइट में कार्ड डीटेल ऑनलाइन बेची जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि हैकर्स ने कार्ड यूजर के एटीएम मशीन या पॉइंटऑफ सेल मशीन का इस्तेमाल करते वक्त कार्ड पर लगी मैग्नेटिक पट्टी को स्किम करके डेटा चुराया है।

सिंगापुर की साइबर डेटा एनालिसिस करने वाली संस्था ग्रुप आईबी की मानें तो हैकर्स की वेबसाइट जोकर स्टैश पर 13 लाख बैंक कार्ड की जानकारी बेची जा रही है। इनमें से 98 फीसदी कार्ड डीटेल भारत से हैं। सितंबर 2019 तक भारत में डेबिट और क्रेडिट कार्ड मिलाकर कुल 9.717 करोड़ कार्ड संचालित हो रहे हैं।

ग्रुप आईबी के रिसर्चर को जांच में पता चला कि 100 डॉलर धनराशि में प्रत्येक कार्ड के डेटा को बेचा जा रहा है। ग्रुप आईबी के फाउंडर और सीईओ इलिया सचकोव ने बताया कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया है। पिछले 12 महीनों में भारतीय बैंकों के कार्ड डीटेल की जानकारी को बेचने का पहला मामला है।

Share This Article