उधमसिंह नगर के काशीपुर में बाजपुर रोड पर जैतपुर फार्म के पास आम के बैग में दो दर्जन से अधिक बंदरों की एक साथ मौत से हड़कंप मच गया। मामले को लेकर आईटीआई पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बंदरों को जहर देकर मारने का मामला
मामले को लेकर आईटीआई थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि 18 जून को सूचना मिला थी कि बाजपुर रोड पर जैतपुर फार्मन के पास दर्जनों बन्दर मृत अवस्था में हैं। जिन्हें जहर देकर मारा गया है।
सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ आम के बाग पर पहुंचे। मौके पर दर्जनों बंदरों के शव देख हड़कंप मच गया। पुलिस ने बंदरों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने किया नौ आरोपियों को गिरफ्तार
पुलिस ने आम के बाग के मैनेजर जान मोहम्मद पुत्र शेर मोहम्मद निवासी दुनका बरेली हाल निवासी जैतपुर फार्म समेत नौ लोगों को हिरासत में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी आरोपियों पर पशु क्रूरता समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।