ईरान से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां हेलीकॉप्टर हादसे में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और देश के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उनका हेलीकॉप्टर घने कोहरे में पहाड़ी इलाको को पार करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रॉयटर्स ने सोमवार को ईरानी अधिकारी के हवाले से ये जानकारी मिली है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक तुर्की ड्रोन ने दुर्घटनास्थल का पता लगाया है।
पीएम मोदी ने जताया शोक
पीएम मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति की मौत पर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कहा कि ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रायसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है। भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।