International News : अल-कायदा के खूंखार नेता खालिद अल-बतरफी की मौत, अमेरिका ने रखा था 50 लाख डॉलर का इनाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अल-कायदा के खूंखार नेता खालिद अल-बतरफी की मौत, अमेरिका ने रखा था 50 लाख डॉलर का इनाम

Renu Upreti
1 Min Read
Death of dreaded al-Qaeda leader Khalid al-Batarfi
Death of dreaded al-Qaeda leader Khalid al-Batarfi

यमन की अल- कायदा शाखा के नेता खालिद अल- बतरफी की मौत हो गई है। आतंकवादी समूह ने रविवाकर देर रात को इस बात की जानकारी दी। बता दें कि अमेरिका सरकार ने अरब प्रायद्वीप में अल-कायदा समूह का नेतृत्व करने वाले खालिद अल-बतरफी पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया था। अल-कायदा ने वीडियो जारी कर बतरफी की मौत की जानकारी साझा की है।

अल-कायदा ने एक वीडियो जारी की है। जिसमें अल-कायदा के काले और सफेद झंडे में लिपटा हुआ दिखाया गया है। वीडियो में बतरफी की मौत के कारण के बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया है और उसके चेहरे पर चोट का कोई स्पष्ट निशान नजर नहीं आया। ऐसा माना जाता है कि अल-बतरफी की उम्र करीब 40 वर्ष थी।

नए नेता का किया ऐलान

आतंकवादियों ने वीडियो जारी कर मौत की जानकारी दी है। संगठन ने यह घोषणा रमजान की पूर्व संध्या पर की। यमन में सोमवार से मुसलमानों का पवित्र माह शुरु होने वाला है। उसने घोषणा की कि अब साद बिन अतेफ अल-अवलाकी उसका नेता होगा। अमेरिका ने कहा कि अवलाकी ने अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ हमले का सार्वजनिक रुप से आह्वान  किया है।

Share This Article