Big News : पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत, गांव सील, ग्रामीणों का लिया सैंपल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत, गांव सील, ग्रामीणों का लिया सैंपल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news
file photo

appnu uttarakhand newsबीते दिनों पौड़ी के विकासखंड पाबौ के पीपली गांव में होम क्वारंटीन के दौरान एक 25 साल के युवक की मौत हो गई थी जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद युवक के परिवार वालों को क्वारंटीन किया गया था और अब प्रशासन की टीम युवक के गांव पहुंची और गांव को सील कर दिया गया है। इतना ही नहीं गांव के सभी लोगों का सैंपल लिया गया है।

बता दें कि ये कोरोना से उत्तराखंड में चौथी मौत है। हालांकि प्रशासन ने युवक की मौत का कारण टीबी द्वारा होना बताया है। वहीं इससे स्वास्थ्य विभाग समेत पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। क्योंकि पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम किया गया था। पंचनामा भरने वालों पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया गया है। सीएमओ डा. मनोज बहुखंडी ने इसकी पुष्टि की है। उत्तराखंड में ये चौथी मौत हो हालांकि स्वास्थ्य विभाग और प्रशसान ने युवक की मौत का कारण अन्य बीमारियों से होना बताया है।

जानकारी मिली है कि मृतक युवक गुड़गांव से लौटा था। ये युवक रानीखेत में पॉजिटिव निकले युवक के साथ ही घर लौटा था। जिसे पाबौं के पीपली गांव में जूनियर हाईस्कूल में युवक क्वारंटीन किया गया था। अब युवक के सम्पर्क में आये लोगों की पहचान के बाद आइसोलेट कर सैम्पलिंग की जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नवनीत चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। वहीं युवक के गांव को सील कर दिया गया है

Share This Article