National : पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति, पीएम मोदी व अन्य राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति, पीएम मोदी व अन्य राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Renu Upreti
2 Min Read
Death anniversary of former PM Atal Bihari Vajpayee today

आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है। अटल बिहारी वाजपेयी ने 94 साल की उम्र में 16 अगस्त 2018 को अंतिम सांस ली। ऱाष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके स्मारक ‘सदैव अटल’ पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

वही पीएम मोदी ने भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। उन्होनें ‘सदैव अटल’ स्मारक पर जाकर पुष्प अर्पित किए। इसी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।

तीन बार पीएम रहे वाजपेयी

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। वे तीन बार प्रधानमंत्री रहे। पहली बार 1996 में वे 13 दिनों की अवधि के लिए पीएम बने। फिर 1998 से 1999 तक 13 महीने की अवधि के लिए वे पीएम बने। इसके बाद 1999 से 2004 तक पूर्ण कार्यकाल के लिए वे पीएम बने।

2015 में मिला भारत रत्न

नरेंद्र मोदी की सरकार ने साल 2014 में घोषणा की थी कि पूर्व पीएम वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को ‘सुशासन दिवस’ के रुप में मनाया जाएगा। 2015 में उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। 16 अगस्त 2018 में लंबी बीमारी के कारण उनका निधन हो गया था।  

Share This Article