Entertainment : Deadpool And Wolverine OTT Release: ‘डेडपूल और वूल्वरिन’ ओटीटी पर इस दिन देगी दस्तक, जानें कब और कहां होगी रिलीज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Deadpool And Wolverine OTT Release: ‘डेडपूल और वूल्वरिन’ ओटीटी पर इस दिन देगी दस्तक, जानें कब और कहां होगी रिलीज

Uma Kothari
2 Min Read
Deadpool And Wolverine ott release date

फाइनली फेमस सुरहीरो कॉमेडी-एक्शन फिल्म डेडपूल का तीसरा पार्ट डेडपूल एंड वूल्वरिन'(Deadpool And Wolverine) आज यानी 26 जुलाई सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है। फैंस इस फिल्म के लिए काफी वक्त से इंतजार कर रहे थें। बता दें कि इस फिल्म में ना सिर्फ रयान रेनॉल्ड्स डेडपूल के किरदार में नजर आएगे।

बल्कि ह्यू जैकमैन भी दर्शकों का मनोरंजन करते दिखाई देंगे। दोनों की मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की ये पहली फिल्म है। ऐसे में सिनेमाघरों के बाद चलिए जानते है कि फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज(Deadpool And Wolverine OTT Release Date) होने वाली है।

OTT पर कब और कहां होगी रिलीज (Deadpool And Wolverine OTT Release)

शॉन लेवी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘डेडपूल और वूल्वरिन’ का फैंस के बीच काफी बज बना हुआ था। सिनेमाघरों के बाद फैंस ये जानने को बेताब है कि फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म में दस्तक देगी। तो आपको बता दें कि ये फिल्म रिलीज के करीब 90 दिन बाद यानी कि 25 अक्टूबर के आस पास ओटीटी पर दस्तक देगी।फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस पर प्रीमियर होगी। हालांकि ओटीटी डेट की ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।

Deadpool And Wolverine एक साथ आएंगे नजर

बता दें कि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की डेटपूल और वुल्वरिन 34 वीं मूवी है। बता दें कि कॉमेडी-एक्शन फ्रेंचाइजी डेडपूल का पहला पार्ट डेडपूल साल 2016 में आया था। जिसके बाद साल 2018 में डेडपूल 2 आई थी।

ऐसे में दो पार्ट्स के बाद करीब छह साल बाद आज फिल्म का तीसरा पार्ट रिलीज हुआ है। इसमें रयान रेनॉल्ड्स, जेम्स ‘लोगन’ उर्फ वूल्वरिन के किरदार में ह्यू जैकमैन नजर आएंगे। इसके अलावा एम्मा कोरिन, मैथ्यू मैकफैडेन भी अभिनय करते नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म का बजट करीब 200 मिलियन डॉलर है।

Share This Article