Trending : Hershey's Chocolate Syrup में मिला मरा हुआ चूहा, ऑनलाइन किया था ऑर्डर, सोशल मीडिया पर Video Viral - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Hershey’s Chocolate Syrup में मिला मरा हुआ चूहा, ऑनलाइन किया था ऑर्डर, सोशल मीडिया पर Video Viral

Uma Kothari
3 Min Read
dead-mouse found inside Hershey's Chocolate Syrup

हाल ही में मुंबई के एक MBBS डॉक्टर को ऑनलाईन ऑर्डर की हुई आइसक्रीम कोन में कटी हुई इंसान की उंगली मिली थी। ठी ऐसी ही एक घटना सामने आ रही हैं। जिसने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है। हाल ही में एक महिला ने सोशल मीडिया पर लोगों के साथ अपना दुखद अनुभव शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया की Hershey’s Chocolate Syrup की बोटल में मरा हुआ चुहा मिला है। ऐसे में सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल(Viral Video) हो रही है।

Hershey’s Chocolate Syrup में मिला मरा हुआ चूहा

महिला ने बताया की जेप्टो से उन्होंने हर्षे चॉकलेट सिरप (Hershey’s Chocolate Syrup) की एक बोतल ऑर्डर की थी। ऐसे में उस बोटल के अदर एक मरा हुआ चूहा मिला है। इसकी वीडियो भी महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। बता दें कि परिवार के तीन सदस्यों ने खराब सिरप का सेवन भी किया। जिसमें से एक की तबीयत खराब हुई। अस्पताल में उसका इलाज कराया।

क्या हैं पूरा मामला? देखिए Viral Video

दरअसल ये मामला बीते महीने का है। प्रमी श्रीधर नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। महिला ने बताया कि उन्होंने ब्राउनी केक खाने के लिए ऑनलाइन हर्षे का चॉकलेट सिरप ऑर्डर किया था। सिरप में बाल के छोटे-छोटे टुकड़े मिलने पर उन्हें कुछ अटपटा लगा। जिसके बाद उन्होंने सिरप की बोटल खोलने का फैसला किया। जब उन्होंने बोटल से सिरप खाली कप में डाला तो उसमें उन्हें मरा हुआ चूहा मिला।

सिरप कंपनी ने कहा ये

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पानी से चूहे को धो रहा है ताकी इसकी पुष्टि हो जाए कि ये मरा हुआ चूहा ही है। अपने पोस्ट में उन्होंने इस केस में जांच और आश्वासन की मांग की है ताकि ऐसा दोबारा ना हो सके।

इस वीडियो पर मिलियंस व्यूज आ गए है। ऐसे में इस वीडियो पर सिरप बनाने वाली कंपनी का भी कमेंट आया है। जिसमें उन्होंने लिखा, ”हाय, हमें यह देखकर बहुत दुख हुआ। कृपया हमें संदर्भ संख्या 11082163 के साथ बोतल से यूपीसी और विनिर्माण कोड customercare@hersheys.com पर भेजें ताकि हमारी टीम का एक सदस्य आपकी सहायता कर सके!”

Share This Article