Haridwar : ट्रेन के शौचालय में मिला युवक का शव, मची सनसनी, शिनाख्त के प्रयास जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ट्रेन के शौचालय में मिला युवक का शव, मची सनसनी, शिनाख्त के प्रयास जारी

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Checking in Ghaziabad-Tundla EMU passenger train, 74 passengers without ticket

हरिद्वार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच के शौचालय में युवक का शव पड़ा मिला। जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया है। मृतक की उम्र 24-25 वर्ष के बीच बताई का रही है। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुट गई है।

ट्रेन के शौचालय में मिला युवक का शव

घटना गुरुवार की है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन जैसे ही हरिद्वार पहुंची कोच में चेकिंग की जा रही थी। इस बीच जनरल कोच के शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद होने था। दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। अनहोनी की आशंका को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो वहां एक युवक का शव पड़ा मिला।

मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी

आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने मृतक की तलाशी ली लेकिन उससे कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो पाए। जानकारी के अनुसार जीआरपी थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक पहनावे से मिडिल क्लास परिवार से प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारण सामने आ पाएंगे।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।