हरिद्वार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. गन्ने में खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है.
गन्ने के खेत में पड़ा मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार लंढौरा के थिथौला में गन्ने के खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मच गई है. बताया जा रहा है. गांव के ही चोकीदार ने खेत में व्यक्ति का शव देखा था। जिसके बाद चौकीदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है शव दिल्ली के टैक्सी ड्राइवर का है. शव के पास से रस्सी और मोबाइल बरामद हुआ है. प्रथादृष्ट्या हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.