Bageshwar : दिल्ली से उत्तराखंड लौटे चार्टेड अकाउंटेंट युवक का शव घर में लटका मिला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली से उत्तराखंड लौटे चार्टेड अकाउंटेंट युवक का शव घर में लटका मिला

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

ayodhaya ram mandirबागेश्वर : लॉकडाउन के कारण जहां कई लोगों से रोजगार छिन गया तो वहीं रोजगार छिनने के कारण शहर में रह रहे प्रवासियों ने उत्तराखंड अपने घर की ओर रुख किया। वहीं कई लोगों ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली। लेकिन बागेश्वर में बुधवार को हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। जी हां बागेश्वर में दिल्ली में चार्टेड अकाउंटेंट का काम करने वाले और लॉकडाउन के कारण घर लौटे एक प्रवासी युवक का शव उसके घर के कमरे में लटका मिला। जानकारी मिली है कि वो 5 दिन पहले ही दिल्ली से वापस गरूड़ तहसील के वयजुला गांव पहुंचा था। फिलहाल वह होम क्वारेंटाइन चल रहा था। आज सुबह उसका शव घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। परिजन उसे लेकर तुरंत बैजनाथ अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आपको बता दें कि मृतर युवक की पहचान जगदीश फर्सवाण, निवासी बागेश्वर, गरुड़ तहसील, वयजुला गांव के रुप में हुई है।

Share This Article