DC vs SRH Playing 11: IPL 2024 का 35 वां मुकाबला ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। भले ही दिल्ली की ख़राब शुरुआत रही हो। लेकिन टीम ने टूर्नामेंट में वापसी की है और पिछले कुछ मैचों से अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।
पॉइंट्स टेबल पर टीमों की पोजीशन
पॉइंट्स टेबल पर टीमों की पोजीशन पर बात करें तो हैदराबाद छह मैचों में से चार में जीत दर्ज कर अंक तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद हैं। वहीं दिल्ली पॉइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर बनी हैं। दोनों ही टीमें 23 बार आपस में भीड़ चुकी है। जिसमें से हैदराबाद ने 12, तो वहीं दिल्ली ने 11 मैचों में बाजी मारी है। दोनों ही टीमें अच्छी लय में नज़र आ रही है। ऐसे में चलिए जानते है टीमों की संभावित प्लेइंग 11(DC vs SRH Playing 11) के बारे में।
दिल्ली कैपिटल्स इन 11 के साथ उतरेगी
पिछले दो मैचों में दिल्ली कैपिटल्स का शानदार प्रदर्शन रहा है। लखनऊ और गुजरात की टीम को दिल्ली ने उन्ही के घर में घुसकर हराया है।
ऐसे में शायद ही टीम प्लेइंग को बदलना चाहेगी। अगर डेविड वार्नर इंजरी से रिकवर हो गए होंगे। तो वो प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते है। इसके अलावा कप्तान का टीम में बदलाव करना मुश्किल लग रहा है।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) : ऋषभ पंत(कप्तान, विकेट कीपर), पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर/सुमित कुमार, शे होप, जैक फ्रेसर मैक्गर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, खलील अहमद और ईशांत शर्मा।
ये 11 खिलाड़ी हो सकते है सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा?
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी शानदार लय में है। रफ्तार के साथ SRH टीमों को तबाह करते हुए पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर बनी हुई है। पैट कमिंस की टीम लगातार तीन मैचों में जीत का स्वाद चख कर आ रही है। साथ ही आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा 287 रन
रनों का स्कोर भी बनाया। हैदराबाद के प्लेइंग 11 की बात करें तो टीम शायद ही प्लेइंग 11 से खिलवाड़ करेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): पैट कमिंस(कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, अब्दुल समद, एडन मार्करम, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।